Posts

Showing posts from April, 2019

KW Delhi- 6 Rajnagar Extension

Image
के डब्ल्यू ग्रुप द्वारा आयोजित इस फ्री ग्रैंड पिज्जा पार्टी आयोजन में के डब्ल्यू सृष्टी सहित आस पास के सभी सोसाईटी के महिलाओं और बच्चोंसहित सभी निवासियों ने डोमिनोज के विभिन्न फ्लेवर्स के पिज्जा का लुत्फ उठाया।      “ के डब्ल्यू दिल्ली-6 ” की लोकप्रियता को बढ़ावा देने के साथ ही इस आयोजन का उद्देश्य राजनगर एक्सटेंशन में फन एवं फूड को प्रश्रय देते हुए आधुनिक माहौल में दिल्ली-एनसीआर के किसी भी अन्य बेहतरीन शॉपिंग डेस्टिनेशन के समतूल्य विश्वस्तरीय फूड कोर्ट का अनुभव प्रदान करना था। अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर   के   डब्ल्यू   ग्रुप   की राजनगर एक्सटेंशन ,  गाजियाबाद स्थित आकर्षक हाई स्ट्रीट डेस्टिनेशन   “ के   डब्ल्यू   दिल्ली-6 ”   में के डब्ल्यू ग्रुप द्वारा अनोखे फ्री ग्रैंड पिज्जा पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में के डब्ल्यू सृष्टी सहित आस पास के सभी सोसाईटी के महिलाओं और बच्चोंसहित सभी निवासियों ने डोमिनोज के विभिन्न फ्लेवर्स केपिज्जा का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर बच्चों की उत्सुकता तो देखते ही बनती थी और उन्होंने बा...